श्रीभूमि (असम), 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रविवार को श्रीभूमि जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास से एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा गया और बाद में उसे बांग्लादेश वापस भेज दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी।
डॉ. सरमा ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता दिखाते हुए की गई इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर सतर्कता दिखाते हुए, एक बांग्लादेशी नागरिक को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा गया और उसे सीमा पार वापस भेज दिया गया।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश