कोलकाता, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर गुरुवार रात बांग्लादेशी पशु तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर हमला कर दिया। बीएसएफ ने आत्मरक्षा में तस्करों की कोशिश को नाकाम करते हुए 10 बैलों को बरामद किया। यह घटना खुटादाह सीमा चौकी पर हुई, जहां बीएसएफ जवानों ने भारतीय क्षेत्र से सीमा की ओर मवेशी ले जाते हुए तस्करों को देखा। इसी दौरान, बांग्लादेश की ओर से भी कुछ तस्कर अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में दाखिल हुए।
बीएसएफ की ओर से शुक्रवार को बताया गया है कि जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन तस्करों ने चेतावनी को नजरअंदाज कर तेजधार हथियारों के साथ जवानों पर हमला कर दिया और सीमा की बाड़ को काटने का प्रयास किया। स्थिति बिगड़ते देख बीएसएफ जवानों ने चेतावनी के रूप में एक खाली फायर किया।
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बयान के अनुसार, अंधेरे और उबड़-खाबड़ इलाके का फायदा उठाकर तस्कर वापस बांग्लादेश भाग गए। इलाके की तलाशी में हरियाणा नस्ल के आठ बैल और तस्करों द्वारा छोड़े गए तीन तेजधार हथियार बरामद किए गए।
इससे पहले भी मालदा जिले के एचसीपुर और नवादा सीमा चौकियों तथा कोलकाता सेक्टर के पिपली सीमा चौकी पर ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं में बीएसएफ जवानों को आत्मरक्षा में स्टन ग्रेनेड और अन्य हथियारों का इस्तेमाल करना पड़ा।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि इन हमलों को लेकर बांग्लादेश सीमा सुरक्षा बल (बीजीबी) के साथ कई बार फ्लैग मीटिंग की गई है, लेकिन अभी तक बांग्लादेशी अधिकारियों द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा, इन चुनौतियों के बावजूद हमारे जवान पूरी बहादुरी और सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर