CRIME

बीएसएफ की फायरिंग में बांग्लादेशी मवेशी तस्कर घायल 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)

कूचबिहार, 07 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गोलीबारी में एक बांग्लादेशी मवेशी तस्कर घायल हो गया। गंभीर हालत में बांग्लादेशी तस्कर एमजेएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल इलाजरत है। घायल बांग्लादेशी तस्कर का नाम हेलाल हुसैन बताया गया है। घटना के बाद से भारत-बांग्लादेश सीमा के मदनाकुरा इलाके में काफी तनाव है।

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेशी तस्करों का एक समूह शुक्रवार देर रात घने कोहरे के बीच भारत-बांग्लादेश सीमा पर मदनाकुरा इलाके में मवेशियों की तस्करी की कोशिश कर रहा था। उस समय ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ 90वीं बटालियन के जवानों ने उन्हें रोका तो उन्होंने बीएसएफ पर हमला कर दिया। बीएसएफ ने आत्मरक्षा में रबर की गोलियां चलाई। तभी हेलाल हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में बीएसएफ जवानों ने घायल को बरामद कर दिनहाटा महकमा अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए कूचबिहार के एमजेएन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, उन सभी इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। मवेशी तस्करी और घुसपैठ को रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top