HEADLINES

बांग्लादेशी विमान की नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग

बांगलादेशच्या विमानाचे नागपुरात इमर्जन्सी लँडिंग

नागपुर, 20 फरवरी (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश के ढाका से दुबई जाने वाली फ्लाईट कि बुधवार आधी रात के बाद नागपुर स्थित डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। इस फ्लाइट के यात्री 12 घंटो से नागपुर में फंसे हुए हैं और संबंधित एयरलाइन द्वारा उनके लिए व्यवस्था की गई है। नागपुर हवाई अड्डे के वरिष्ठ निदेशक आबिद रूही ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण नागपुर में उतारा गया विमान मरम्मत के बाद आज गुरुवार को रवाना होगा।

नागपुर हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन के पास खड़े इस विमान में चालक दल के 12 सदस्य और 396 यात्री सवार थे। इनमे से अधिकांश यात्री चॅम्पियन्स ट्रॉफी मैच के लिए दुबई जा रहे थे। लेकिन विमान मे आई तकनिकी खराबी के चलते उन्हे नागपुर मे रूकना पडा।यात्रा के दौरान पायलट को पता चला कि विमान के इंजन में खराबी आ गई है। जिसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग के लिए डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से संपर्क किया गया। हवाई अड्डा प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद विमान की सुरक्षित आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। इस बार यात्रियों को नौ घंटे तक हवाई अड्डे पर रुकना पड़ा था।

इससे पहले 10 नवंबर 2024 को नागपुर से कोलकाता, जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। बम की धमकी मिलने के बाद विमान को रायपुर हवाई अड्डे पर उतारा गया था। इसके अतिरिक्त 20 जून 2024 को यूएस-बांग्ला एयरलाइंस की उड़ान संख्या बीएस-343 को इंजन में खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी।

(Udaipur Kiran) / मनीष कुलकर्णी

Most Popular

To Top