WORLD

तीन महीने में बांग्लादेश को मिलेगा स्टारलिंक इंटरनेट : अंतरिम नेता यूनुस

ढाका, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश के अंतरिम नेता मुहम्मद यूनुस ने मंगलवार को घोषणा की है कि एलन मस्क के स्पेसएक्स के स्वामित्व वाले स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क के साथ एक व्यावसायिक समझौता अगले तीन महीनों में पूरा हो सकता है। इस समझौते के तहत पूरे देश में अविराम और सुरक्षित इंटरनेट सेवा प्रदान की जाएगी।

नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस ने पिछले साल प्रधानमंत्री शेख हसीना के पद से हटने के बाद अगस्त में अंतरिम सरकार का कार्यभार संभाला था। उन्होंने कहा कि स्टारलिंक की सेवा राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद निर्बाध रूप से जारी रहेगी, जिससे सरकार किसी भी हालात में इंटरनेट बंद नहीं कर सकेगी।

यूनुस ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, अगर स्टारलिंक लॉन्च होता है, तो कोई भी सरकार नागरिकों को डिजिटल दुनिया से बाहर नहीं कर पाएगी।

पिछले साल जुलाई में जब देशभर में सरकार विरोधी प्रदर्शन हुए थे, तब प्रशासन ने इंटरनेट और टेक्स्ट मैसेजिंग सेवाओं को निलंबित कर दिया था। अंतरिम सरकार का कहना है कि स्टारलिंक की सैटेलाइट तकनीक सरकार द्वारा लगाए गए संभावित प्रतिबंधों को समाप्त कर सकती है।

यूनुस ने यह भी स्वीकार किया कि मुद्रास्फीति सरकार की सबसे बड़ी चुनौती है। हालांकि, फरवरी में यह घटकर 9.32% हो गई, जो पिछले 22 महीनों में सबसे कम स्तर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जून तक यह 8% से नीचे आ जाएगी।

इसके साथ ही, यूनुस ने दोहराया कि राष्ट्रीय चुनाव दिसंबर 2025 से जून 2026 के बीच कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यह चुनाव बांग्लादेश के इतिहास में सबसे निष्पक्ष और पारदर्शी हो।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top