नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। श्रृंखला के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कमान लिटन दास को सौंपी है। 3 टी20 मैच की श्रृंखला का आगाज 15 दिसंबर से होगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच के लिए नियमित कप्तान नजमुल हुसैन शंटो को आराम दिया गया है। वो चोट की वजह से इस श्रृंखला से दूर हुए हैं। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने विकेटकीपल बल्लेबाज लीटन दास पर भरोसा जताया है और उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया है। फिलहाल बांग्लादेश की टीम मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिनी मैच की श्रृंखला खेल रही है। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला 15 से 19 दिसंबर के बीच खेली जाएगी।
टी20 श्रृंखला के लिए बांग्लादेश की टीमः
लिटन कुमार दास (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन पटवारी, शेख महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, हसन महमूद, रिपन मोंडोल।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय