WORLD

बांग्लादेश ने पाकिस्तान से की 1971 के अत्याचारों पर सार्वजनिक माफी की मांग

ढाका, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच 15 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद विदेश सचिव स्तर की वार्ता आयोजित हुई, जिसमें बांग्लादेश ने ऐतिहासिक और संवेदनशील मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। विशेष रूप से, बांग्लादेश ने 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तान सेना द्वारा किए गए अत्याचारों के लिए औपचारिक और सार्वजनिक माफी की मांग दोहराई।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बैठक में अब भी मौजूद कई असुलझे मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें सबसे अहम 1971 के युद्ध के दौरान हुई घटनाएं रहीं, जिनमें लाखों लोगों की जान गई और हजारों महिलाओं को शोषण का शिकार होना पड़ा।

बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जशीम उद्दीन ने बैठक के बाद बताया कि पाकिस्तान के साथ स्थायी और सकारात्मक रिश्ते स्थापित करने के लिए पुराने विवादों का समाधान आवश्यक है। उन्होंने 4.32 अरब डॉलर के वित्तीय दावे के साथ-साथ ‘फंसे हुए पाकिस्तानियों’ की वापसी और 1970 के चक्रवात के दौरान मिली अंतरराष्ट्रीय मदद के वितरण जैसे विषयों को भी उठाया।

पाकिस्तान की ओर से विदेश सचिव अमना बलूच ने बैठक में हिस्सा लिया। हालांकि पाकिस्तान ने फिलहाल इन मुद्दों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन दोनों पक्षों ने वार्ता जारी रखने की इच्छा जताई है।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार इस महीने के अंत में बांग्लादेश की आधिकारिक यात्रा पर जाने वाले हैं, जो 2012 के बाद किसी पाकिस्तानी विदेश मंत्री की पहली यात्रा होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top