WORLD

बांग्लादेश की अदालत ने शेख हसीना, बेटी साइमा के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट

b47bc9c3971a24ddbbfd211d7b692227_1204458146.jpg

ढाका, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक अदालत ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बेटी साइमा वाजेद पुतुल सहित 18 लोगों के खिलाफ शुक्रवार सुबह गिरफ्तारी वारंट जारी किया। यह मामला पूर्वांचल न्यू टाउन परियोजना के तहत भूखंडों के आवंटन में अनियमितता से जुड़ा है। ढाका मेट्रोपॉलिटन सीनियर स्पेशल कोर्ट के जज मोहम्मद जाकिर हुसैन ने सभी खिलाफ लगाए गए आरोपों को स्वीकार करने के बाद यह आदेश पारित किया है।

द डेली स्टार अखबार की खबर के अनुसार जज मोहम्मद जाकिर हुसैन ने ढाका, धनमंडी, बनानी, मोहम्मदपुर, मोतीझील, रमना, उत्तरा, मीरपुर, कफरुल, गाजीपुर सदर, कुमिला के मुरादनगर, गोपालगंज के काशियानी, लक्ष्मीपुर के रामगति, चट्टोग्राम के बांसखाली, शेरपुर सदर, फरीदपुर सदर और मायमेन्सिंग के तारकंडा के प्रभारी अधिकारियों को मई तक गिरफ्तारी वारंट के निष्पादन पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

पूर्वांचल न्यू टाउन परियोजना के तहत भूखंडों के आवंटन में अनियमितता की जांच भ्रष्टाचार विरोधी आयोग के सहायक निदेशक अफनान जन्नत कीया ने की है। उन्होंने 12 जनवरी को ढाका एकीकृत जिला कार्यालय में दर्ज इस मामले के संबंध में 25 मार्च को ढाका मेट्रोपॉलिटन सीनियर स्पेशल कोर्ट में आरोप पत्र प्रस्तुत किया था। इसमें आरोप लगाया गया है कि शेख हसीना ने अधिकारियों से सांठगांठ कर खुद को, अपने बेटे सजीब वाजेद जॉय, बेटी पुतुल, छोटी बहन शेख रेहाना, अपने बेटे रादवान मुजीब सिद्दीक बॉबी और अपनी बेटी अजमीना सिद्दीक को छह भूखंड आवंटित किए। इसमें से प्रत्येक का माप 10 कट्ठा है। यह भूखंड पूर्वांचल न्यू टाउन परियोजना के सेक्टर-27 के राजनयिक क्षेत्र में हैं।

इसके अलावा भ्रष्टाचार विरोधी आयोग ने 17 दिसंबर, 2024 को रूपपुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र सहित नौ परियोजनाओं में हसीना और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कुल 80 हजार करोड़ टका के गबन के आरोपों की जांच शुरू की। फिर 22 दिसंबर को हसीना और जॉय के खिलाफ संयुक्त राज्य अमेरिका को 300 मिलियन डॉलर की लूट के आरोपों की जांच शुरू की। ढाका मेट्रोपॉलिटन सीनियर स्पेशल कोर्ट ने सैफुल इस्लाम सरकार, पूरबी गोल्डर, काजी वासी उद्दीन, शाहिद उल्लाह खांडेकर अनीसुर रहमान मिया, मोहम्मद खुर्शीद आलम, कबीर अल असद, तन्मय दास, मोहम्मद नासिर उद्दीन, शम्सुद्दीन अहमद चौधरी, मोहम्मद हफीजुर रहमान, मोहम्मद हबीबुर रहमान, शेख शाहीनुल इस्लाम, मोहम्मद नूरुल इस्लाम, मोहम्मद सलाहुद्दीन, शेख हसीना के पूर्व निजी सचिव शरीफ अहमद के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top