ढाका, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के कोलकाता में अपने उप उच्चायोग के बाहर बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज को जलाने की कड़ी निंदा की है। अंतरिम सरकार ने भारत से बांग्लादेश के राजनयिक मिशनों और कर्मियों की सुरक्षा की गारंटी के लिए तत्काल कदम उठाने का भी आह्वान किया है।बीडीन्यूज24.कॉम के अनुसार शुक्रवार को जारी एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में दिख रही है लेकिन उप उच्चायोग के अधिकारियों की सुरक्षा खतरे में है। बयान के अनुसार, ”बांग्लादेश राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने और मुख्य सलाहकार का पुतला जलाने की शर्मनाक घटना की कड़ी निंदा करता है।”विदेश मंत्रालय ने कहा, ”गुरुवार दोपहर कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग के बाहर ‘बोंगियो हिंदू जागरण’ नामक एक हिंदू संगठन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। बाद में प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए। लोग पुलिस बैरिकेड्स को तोड़कर बांग्लादेश मिशन की ओर बढ़ गए। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को आग लगा दी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार का पुतला जलाया।” उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से समूचे भारत में आक्रोश है।
(Udaipur Kiran) / मुकुंद