ENTERTAINMENT

बांग्ला फिल्म  निर्देशकों के संगठन ने किया हड़ताल का  आह्वान

बांग्ला फिल्म

कोलकाता, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । बांग्ला फिल्म डायरेक्टर्स संगठन ने गुरुवार रात से हड़ताल का आह्वान किया है। इसके चलते फिल्मों की शूटिंग में गतिरोध उत्पन्न हो गई है।

दरअसल, ‘फेडरेशन ऑफ सिने टेक्नीशियन एंड वर्कर्स ऑफ ईस्टर्न इंडिया’ के कुछ आदेशों का पालन नहीं करने की वजह से ‘डायरेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ के सभी सदस्यों और प्रभावित निर्देशकों ने यह तय किया है कि वह अपने किसी भी प्रोजक्ट पर काम नहीं करेंगे। जबतक इस समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तबतक वह काम पर नहीं लौटेंगे। अगर किसी भी डायरेक्टर से समस्या है, तो वह उसपर सीधे तौर पर बात करें। निदेशकों ने महासंघ से उचित स्पष्टीकरण के लिए छह फरवरी की शाम तक इंतजार किया। उन्होंने कहा, श्रीजीत रॉय, जॉयदीप मुखर्जी, कौशिक गांगुली ने ऐसा क्या कहा कि उन्हें काम करना बंद करना पड़ा? इसके बाद निर्देशकों ने हड़ताल का आह्वान किया है।

टॉलीवुड सूत्रों के अनुसार, उद्योग का एक वर्ग इस मुद्दे को सुलझाने के लिए सरकारी हस्तक्षेप की प्रतीक्षा कर रहा है। पिछले साल, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील पर बांग्ला फिल्म निदेशकों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी थी।

सूत्रों के अनुसार, हड़ताल के कारण फिल्मों और धारावाहिकों की शूटिंग बाधित हो रही है। इससे पहले डायरेक्टर्स गिल्ड के अध्यक्ष सुब्रत सेन और संपादक सुदेशना रॉय ने घोषणा की थी कि शुक्रवार से निर्देशक फ्लोर पर नहीं जाएंगे। गिल्ड-फेडरेशन ने तीन निर्देशकों कौशिक गांगुली, जॉयदीप मुखर्जी और श्रीजीत रॉय को विवादित कारणों से निलंबित करने के बाद फिर से अपनी आवाज उठाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top