
सिलीगुड़ी, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी समेत पूरे देश में छह अप्रैल को रामनवमी मनाया जायेगा। इस दिन सिलीगुड़ी में विशाल शोभायात्रा निकाला जायेगा। इस शोभायात्रा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए शराब की दुकानों और बार को 12 घंटे के लिए बंद करने की मांग में बुधवार को बंगीय हिंदू महामंच ने सिलीगुड़ी आबकारी दफ्तर को ज्ञापन सौंपा है।
बताया गया है कि इससे पहले मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर शराब की दुकानें और बार बंद करने की मांग की गई थी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर सिलीगुड़ी आबकारी दफ्तर को ज्ञापन सौंपा गया।
बंगीय हिंदू महामंच के सदस्यों ने कहा कि रामनवमी के दिन किसी भी शराब दुकान के सामने भीड़ या उपद्रव हुआ तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन को लेना होगा। बंगीय हिंदू महामंच ने धमकी दिया है कि अगर ज्ञापन पर शीघ्र अमल कर अधिसूचना जारी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
