मुंबई, 20 दिसंबर, (Udaipur Kiran) । ट्रेन संख्या 19009/19010 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्रायोगिक आधार पर धनेरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 19009 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर एक्सप्रेस 03 जनवरी, 2025 से नए नंबर 21901 के साथ चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 19010 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 04 जनवरी, 2025 से नए नंबर 21902 के साथ चलेगी।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 19009 (नई ट्रेन संख्या 21901) बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर हमसफर एक्सप्रेस को 20 दिसंबर, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से शुरू होने वाली यात्रा से धनेरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन धनेरा स्टेशन पर 07:30 बजे पहुंचेगी और 07:32 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 19010 (नई ट्रेन संख्या 21902) बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस को 21 दिसंबर, 2024 को बाड़मेर से शुरू होने वाली यात्रा से धनेरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन धनेरा स्टेशन पर 02:50 बजे पहुंचेगी और 02:52 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
(Udaipur Kiran) / कुमार