
जालौन, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । झांसी जिले के समथर कस्बे के निवासी 31 वर्षीय अभिषेक व्यास की एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से उरई जा रहे थे। इसी दौरान झांसी-कानपुर हाईवे पर ग्राम सोमई-एट के पास उनकी बाइक में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
बता दें कि, अभिषेक व्यास बबीना जिला झांसी में बंधन बैंक के मैनेजर थे। उनके परिवार में पत्नी गायत्री और एक बच्ची है। उनके भाई आशीष व्यास ने इस बात की जानकारी दी।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी गई है¹।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
