West Bengal

बैंडेल महात्मा गांधी हिंदी विद्यालय में चोरी, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब

बैंडेल महात्मा गांधी हिंदी विद्यालय में चोरी, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब
Almirah

हुगली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के बैंडेल महात्मा गांधी हिंदी विद्यालय में चोरी की घटना से हड़कंप मचा हुआ है। इस चोरी में विद्यालय से संबंधित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब हो गए हैं जिसके बाद से स्कूल स्टाफ की नींद उड़ी हुई है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार प्रसाद में मंगलवार अपराह्न हिंदुस्तान समाचार को बताया कि सोमवार को जब उनके ग्रुप डी स्टाफ गौतम ठाकुर विद्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा प्रधानाचार्य कार्यालय, कलर्क रूम और स्टाफ रूम का ताला टूटा हुआ था। प्रधानाचार्य के कक्ष की चार अलमारियों और क्लर्क कक्ष के पांच आलमारियों सहित स्टाफ रूम के लगभग 10 लॉकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त किए गए थे। साथ ही कई दस्तावेजों को इधर उधर फेंक दिया गया था। कई दस्तावेतों को फाड़कर नष्ट कर दिया गया था।

प्रधानाचार्य ने बताया कि इस घटना में प्रधानाचार्य कक्ष और क्लर्क कार्यालय से 7,900 की नकद राशि, स्टाफ रूम से सात हजार की नकद राशि, एक 4टीबी हार्ड डिस्क (जिसमें सीसीटीवी फुटेज था), कई वित्तीय संबंधित वाउचर और बिल गायब थे। शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के कई सेवा-संबंधी दस्तावेज, पीएम-पोषण यूसी से संबंधित कई कागजात फाड़ कर नष्ट कर दिए गए थे।

प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल की ओर मामले की लिखित शिकायत बैंडेल पुलिस चौकी में दर्ज करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रधानाचार्य ने बताया कि लंबे समय से विद्यालय में कोई नाइट गार्ड नहीं है। यदि नाइट गार्ड होता तो शायद इतनी बड़ी घटना नहीं हुई होती। मंगलवार को विद्यालय की ओर से इस चोरी की घटना की जानकारी पत्र के माध्यम से डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्टर ऑफ स्कूल (हुगली) और जिलाधिकारी (हुगली) सहित जिले के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई।

प्रधानाचार्य ने हिंदुस्तान समाचार को बताया कि महत्वपूर्ण दस्तावेजों और नकदी की चोरी होने से स्कूल कर्मचारियों में काफी परेशानी हो रही है और नियमित स्कूल संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / गंगा

Most Popular

To Top