West Bengal

बैंडेल महात्मा गाँधी हिन्दी विद्यालय में बैरकपुर आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस द्वारा करियर काउंसलिंग

बैंडेल महात्मा गाँधी हिन्दी विद्यालय में बैरकपुर आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस द्वारा करियर काउंसलिंग

हुगली, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के बैंडेल स्थित बैंडेल महात्मा गांधी हिन्दी विद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) तथा जय हिन्द वाहिनी के कैडेट्स के बीच बैरकपुर आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस द्वारा सशस्त्र सेना में करियर बनाने हेतु सूबेदार पी. एस राजन तथा राजेंद्र प्रसाद द्वारा करियर काउंसलिंग किया गया।

इस अवसर पर मोगरा दक्षिण चक्र के सब-इंस्पेक्टर श्री सूरज मंडल जी उपस्थित थे। सब-इंस्पेक्टर ने विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री विजय कुमार प्रसाद को इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।कैडेट्स को सेना में जाने के लिए उत्साहित किया। साथ ही एक आदर्श नागरिक बनने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के प्रति सचेत किया। कार्यक्रम का आयोजन एएनओ धर्मेन्द्र कुमार सिंह द्वारा किया गया था।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top