जयपुर, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार ने तबादलों पर लगा बैन हटा दिया है। एक जनवरी से दस जनवरी तक के लिए तबादलों से बैन हटाया गया है। शिक्षा विभाग में अभी तबादलों पर बैन जारी रहेगा। ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले नहीं होंगे।
प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग में शासन सचिव उर्मिला राजाेरिया की ओर से साेमवार काे जारी आदेश के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग में तबादले नहीं होंगे। इसके अलावा वोटर लिस्ट के अपडेशन में लगे अफसर कर्मचारियों के तबादलों पर सात जनवरी तक प्रतिबंध रहेगा। इन कर्मचारियों के तबादले आठ तारीख से होंगे, ऐसे में इनके लिए बैन केवल तीन दिन ही खुला रहेगा।
इससे पहले 2024 में ही 10 से 20 फरवरी तक के लिए रोक हटी थी। यह आदेश राज्य के समस्त निगमाें, मंडलों, बोर्ड और स्वायत्तशाषी संस्थानों पर भी लागू होगा।
राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद दूसरी बार तबादलों से बैन हटाया गया है। विधायक और नेता लंबे समय से तबादलों से बैन हटाने की मांग कर रहे थे। मुख्यमंत्री के साथ विधायकों की फीडबैक बैठकों में भी तबादलों से जल्दी बैन हटाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई थी।
तबादलों में पिछली सरकारों की तरह इस बार भी सत्ताधारी भाजपा के नेताओं और विधायकों की डिजायर चलेगी। विधायकों के अलावा संगठन के पदाधिकारियों की भी डिजायर चलेगी।
सरकारी विभागों में मोटे अनुमान के मुताबिक करीब तीन लाख से ज्यादा कर्मचारी इधर-उधर होंगे। मेडिकल, ऊर्जा, पुलिस, पीएचईडी में सबसे ज्यादा तबादले होने के आसार हैं।
(Udaipur Kiran) / रोहित