शिवसागर (असम) 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिवसागर जिले के डिमो राजस्व चक्र अधिकारी कार्यालय इलाके में सूअर में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू पाए जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जिले में सूअर के मांस की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसकी वजह से स्थानीय व्यापारी काफी परेशान हैं।
डिमो, इकरानी, वकता बर, देउधाई, जाफपिहजिया आदि इलाकों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू की वजह से काफी सुअरों की मौत हुई थी। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले में सुअर को काटने और बिक्री करने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था। जब तक जिला प्रशासन द्वारा दूसरा आदेश सूअर के मांस की बिक्री पर जारी नहीं किया जाता तब तक जिले में पूरी तरह सूअर के मांस की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।
दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद सूअर के मांस की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं हटाए जाने से स्थानीय व्यापारी काफी परेशान हैं। आंल शिवसागर जिला सूअर मांस व्यापारी संस्था ने जिला प्रशासन से सूअर के मांस की बिक्री पर लगे प्रतिबंध को हटाए जाने की मांग की है। संगठन के लोगों ने कहा कि जिले के आसपास डिब्रूगढ़, जोरहाट, चराईदेव इलाके में सूअर के मांस की बिक्री जारी है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी