WORLD

पाकिस्तान में अदियाला जेल के कैदियों से मुलाकात पर रोक बढ़ाई गई, प्रतिबंध पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी लागू

इमरान खान। फोटो-फाइल

इस्लामाबाद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान में अदियाला जेल (रावलपिंडी सेंट्रल जेल) के कैदियों से मुलाकात पर रोक बढ़ा दी गई है। यह जेल पंजाब प्रांत में स्थित है। पंजाब सरकार ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए एक बार फिर अदियाला जेल में कैदियों से मुलाकात पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया है।

डॉन अखबार की खबर में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यह प्रतिबंध राजनीतिक कैदियों समेत सभी कैदियों पर लागू होगा और अगले आदेश तक बरकरार रहेगा। इससे पहले पंजाब सरकार ने चार से 18 अक्टूबर तक अदियाला जेल के कैदियों के आगंतुकों से मिलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद प्रतिबंध को दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया था। अब इसे अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दिया गया है।

अधिकारियों के मुताबिक, मुलाकात पर प्रतिबंध पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक अध्यक्ष इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी सहित सभी हाई-प्रोफाइल राजनीतिक कैदियों पर लागू होगा।

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top