HEADLINES

अमित शाह के दौरे के चलते रानीपेट में दो दिनों के लिए ड्रोन पर प्रतिबंध

अराकोणमकेंद्रीय मंत्री अमित शाह के दौरे के चलते रानीपेट जिले में 2 दिनों के लिए ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध!

अराकोणम, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को अरक्कोणम स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रशिक्षण केंद्र का दौरा करेंगे। उनके दौरे दौरे से पहले पुलिस ने रानीपेट जिले में दो दिनों के लिए ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शुक्ला के मुताबिक केन्द्रीय गृहमंत्री दो दिन, छह और सात मार्च को रानीपेट जिले में आ रहे हैं। वह अराकोनम के पास स्थित तक्कोलम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) प्रशिक्षण केंद्र का दौरा करेंगे। गृहमंत्री की सुरक्षा के कारण छह व सात मार्च को जिले भर में ड्रोन और अन्य मानव रहित हवाई उड़ान को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उसके बाद भी ड्रोन या फिर अन्य मानव रहित हवाई उड़ान की गई तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV

Most Popular

To Top