Uttrakhand

बांस से बने टूथब्रश का किया वितरण

जागरूकता पखवाड़े के दौरान

हरिद्वार, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । सामाजिक चेतना के कार्यों में संलग्न द विनिंग एज संस्था के 11वें स्थापना दिवस पर आयोजित जागरूकता पखवाड़े का शुक्रवार को समापन हो गया। इस अवसर पर प्लास्टिक मुक्त समाज का संकल्प लेते हुए सस्था द्वारा सतनाम साक्षी घाट पर बांस से बने टूथब्रश का वितरण किया।

द विनिंग एज संस्था ने अपने 11वें स्थापना दिवस पर आयोजित जागरूकता पखवाड़े का शुभारम हरिराम आर्य इंटर कॉलेज से किया गया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ बच्चों को सूक्ष्म व्यायाम एवं प्राणायाम कराकर किया गया था। इस बीच स्किल सेंटर पर प्रतिभा कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसी कड़ी में आज जागरूकता पखवाड़े के अंतिम दिवस संस्था के स्वयं सेवियों ने सतनाम साक्षी घाट पर अवेयरनेस कैंप लगाया। मॉर्निंग वाक के लिए गुजर रहे राहगीरों को बांस से बने इकोफ्रेंडली ब्रश का निःशुल्क वितरण किया गया।

संस्था की ओर से सम्बोधित करते हुए पूजा वालिया एवं मंजू मेहता ने कहा कि आज कि युवा पीढ़ी देर तक सोना, सुबह लेट उठना एवं नशा आदि की ओर आकर्षित हो रही है जो बहुत हानिकारक है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का बहुतायत में प्रयोग अत्यंत हानिकारक है। हम यदि दैनिक इस्तेमाल कि प्लास्टिक से बनी चीज को छोड़ने का संकल्प लें तो यह बड़ा कदम होगा। दीप्ति श्रीमाली ने लोगों का आह्वान किया कि वह अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। किटी सपरा ने इस अवसर पर प्रचार सामग्री एवं टूथब्रश का वितरण किया। संस्था के प्रयासों कि राहगीरों ने प्रशंसा की। संस्था के सदस्य डॉ. शिवा अग्रवाल ने प्लास्टिक के नुकसान पर चर्चा की।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top