Uttar Pradesh

पुलिस लाइन के परेड ग्रांउड पर बलवा ड्रिल का हुआ अभ्यास

पुलिस लाइन के परेड ग्रांउड पर बलवा ड्रिल का हुआ अभ्यास
पुलिस लाइन के परेड ग्रांउड पर बलवा ड्रिल का हुआ अभ्यास

जौनपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस की कार्यकुशलता को और निपुण व सशक्त बनाने तथा किसी भी परिस्थितियों से निपटने के लिए गुरुवार को पुलिस लाइन के परेड ग्रांउड पर बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया।अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह द्वारा बलवा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। ड्रिल के दौरान आंसू गैस के गोले, रबर बुलेट, फायर सर्विस व अन्य का प्रयोग करने की विधि बताकर रिहर्सल कराया गया। ड्रिल के रिहर्सल से पुलिस बल को आने वाले किसी भी परिस्थितियों से निपटने में मदद मिलेगी। एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में लाॅ एंड ऑर्डर को कंट्रोल करने के लिए अपने बचाव में व जो बलवाई है उनको काबू करने के लिए बार-बार इसकी प्रैक्टिस कराई जा रही है, ताकि तैयारी मुकम्मल हो सके और हम बहुत प्रोफेशनल तरीके से बलवाइयाें को कंट्रोल कर सकें।कम से कम बल में हम बलवाइयाें को कैसे कंट्रोल कर सकते हैं।इसी की प्रैक्टिस बार-बार कराई जा रही है। कोशिश की जा रही है कि पूरे ज़िले की जितनी फोर्स है, सबकी बारी-बारी से प्रैक्टिस करा दी जाए।जो लोग इस बार अभ्यास नहीं कर पाए हैं, उन्हें अगली बार बुलाया जाएगा और सबको अच्छे तरीके से ट्रेनिंग देना है ताकि सबको अपने अंदर भरोसा हो जाये। बिना किसी हिचक के बिना संकोच के वे दंगाइयाें का मुकाबला कर सकें।

बलवा ड्रिल में शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, आयुष श्रीवास्तव, सहायक पुलिस अधीक्षक देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, सलमान खान, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु अनुपम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन जौनपुर व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा प्रतिभाग किया गया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top