CRIME

बालू घाट डकैती का आरोपित गिरफ्तार,चोरी की कार बरामद

एसपी प्रेस वार्ता करते

डेहरी आन सोन ,25 फरवरी (Udaipur Kiran) । रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर बालू घाट डकैती कांड के फरार आरोपित राहुल उपाध्याय को एक चोरी के कार साथ सोमवार रात राजपुर नासरीगंज मार्ग से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी पर आधे दर्जन के अधिक अपराधिक मामले दर्ज है।

एसपी रौशन कुमार के अनुसार गत 17 जनवरी की रात बालू घाट में लगभग एक दर्जन अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था।

इस कांड के उद्वेदन के लिए एसडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था ।विशेष टीम द्वारा कांड में संलिप्त दयाशंकर कुमार, राहुल कुमार, अजीत कुमार उर्फ बनरा ,अमन कुमार ,अनीश कुमार व दीपक कुमार को लूट गए 40हजार रुपए नगद एवं घटना में प्रयुक्त दो बाइक के साथ गत 19 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि कांड के अनुसंधान व घटनास्थल पर उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से नासरीगंज थाना क्षेत्र के बरडीहा निवासी राहुल उपाध्याय उर्फ बाबा की भी संलिप्त पाई गई थी ।इसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी। सोमवार रात उसके राजपुर मार्ग से नासरीगंज आने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा राहुल को चोरी के एक शिफ्ट डिजायर कार बीआर01 इबी 7347 के साथ गिरफ्तार किया गया ।कार को जब्त किया गया है।इस संबंध में अलग से नासरीगंज थाना में प्राथमिकी किया गया है।इसकी भी जांच की जा रही है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार राहुल पर डकैती ,लूट के नासरीगंज में दो , कच्छवा,दिनारा,सूर्यपुरा, अकोदी गोला,सासाराम थाने में मामले दर्ज है।

उन्होंने बताया कि पुलिस दबाव में इस डकैती में शामिल नासरीगंज थाना के बरडीहा निवासी अरुण नट उर्फ मुटर नट ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।

एसपी ने बताया कि इस कांड में फरार चल रहे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top