Uttar Pradesh

गिट्टी लदे टीपर ने साइकिल सवार को कुचला, मौत

गिट्टी लदे टीपर ने साइकिल सवार को कुचला, मौत

मीरजापुर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के ऐबकपुर मोहाना के पकड़ी के पुरा गांव के पास शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गिट्टी लदे तेज रफ्तार टीपर ने साइकिल सवार 75 वर्षीय बुजुर्ग को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान ऐबकपुर निवासी बहादुर सोनकर (पुत्र स्व. शुद्धु) के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बहादुर सोनकर राजगीर मिस्त्री का काम करते थे और शुक्रवार की शाम चुनार बाजार से अपने घर लौट रहे थे। तभी जलालपुर माफी की ओर से आ रहे गिट्टी लदे टीपर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद टीपर उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ गया। हादसा इतना भयावह था कि बहादुर सोनकर का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य और नायब तहसीलदार प्रताप नारायण ओझा मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। हादसे के बाद चालक टीपर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

चुनार पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top