
बलरामपुर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । रामानुजगंज के योग गुरु डॉ पवन सिंघल (55 वर्ष) का बीते रविवार शाम हार्ट अटैक से निधन हो गया। जिसके बाद नगर के योग साधकों में शोक की लहर है। योग गुरू डॉ पवन सिंघल 5000 सूर्य नमस्कार, 100 किलोमीटर दौड़ सहित कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं, जो योग प्राणायाम के जरिए उन्होंने हासिल किए थे। नगर में सैकड़ो की संख्या में योग साधक उनके शिष्य थे। जिनके मार्गदर्शन में योग प्राणायाम करते थे। योग प्राणायाम के साथ डॉ पवन सिंघल सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते और योग साधकों को इसके लिए प्रेरित करते थे।
रामानुजगंज में भी कई सामाजिक कार्य इनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में हुए जिसमें रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान सहित अन्य कार्यक्रम संपादित हुए। योग साधक आरती वाजपेई और ज्ञानेंद्र वाजपेई ने कहा कि गुरुजी के मार्गदर्शन में हम सब नियमित रूप से योग प्राणायाम करते थे। उनके निधन की खबर सुनकर हम सब स्तब्ध है। हम सभी ने अपने अभिभावक को एवं मार्गदर्शक को खो दिया है। पार्षद सुमित गुप्ता ने कहा कि हम सभी को योग प्राणायाम करने की प्रेरणा डॉक्टर पवन सिंघल से ही मिली थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
उनके आकस्मिक निधन पर योग साधक राम अवतार कश्यप, संतोष गुप्त,आलोक गुप्ता, अमित जायसवाल, मुकेश केसरी सहित सैकड़ो योग साधकों ने दु:ख व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
