Chhattisgarh

बलरामपुर: 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों का बनाया जा रहा आयुष्मान कार्ड, मिलेगा पांच लाख का इलाज

बलरामपुर में बुजुर्गों का बन रहा आयुष्मान कार्ड।

बलरामपुर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले में प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत हितग्राही का उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए, फिर चाहे हितग्राही एपीएल या बीपीएल राशन कार्ड धारी ही क्यों न हो।

वय वंदना योजना में हितग्राही अपना पंजीयन कर पांच लाख तक नगद रहित उपचार कराने हेतु अपना कार्ड बनवा सकते हैं। योजना के तहत जिले में कुल 22715 हितग्राहियों का वय वंदना कार्ड पंजीयन कराया जाना है। वर्तमान में कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार जिले में व्हीएलई, स्वास्थ्य कार्यकर्ता के द्वारा मितानिनों के सहयोग से घर-घर जाकर कुल 8750 पंजीयन पूर्ण कर लिया गया है।

शेष छूटे हुये हितग्राहियों का पंजीयन का कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत कुमार सिंह ने जिले के सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि अपने नजदीकी स्वास्थ्य संस्था या व्हीएलई से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मोबाईल नम्बर ले जाकर अपना वय वंदन कार्ड पंजीयन करा लें।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top