Chhattisgarh

बलरामपुर : विहिप बजरंगदल ने किया नगर को भगवामय

भगवमय हुआ रामानुजगंज।

बलरामपुर, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिंदू नववर्ष, नवरात्रि एवं श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रामानुजगंज को भगवामय कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि हिन्दू नववर्ष एवं श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ता विगत कई दिनों से राम लला के आगमन की तैयारी में लगे हुए थे। अनेको कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत कर सनातन समाज के सहयोग से नगर को ध्वज, तोरण एवं विशाल भगवा ध्वज लगा कर बीते शाम केसरिया रंग से रंगकर भव्यता देने का प्रयास किया है। नगर भगवाकरण में मुख्य रूप से जशु केशरी जिला संयोजक, आशीष चौबे प्रखंड मंत्री, नयन गुप्ता प्रखंड संयोजक, सुशील मेहरा नगर संयोजक, नेहाल कश्यप प्रखंड सुरक्षा प्रमुख सहित अन्य उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top