CRIME

बलरामपुर पुलिस ने फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाया अभियान, 12 घंटे के अंदर 55 वारंटी गिरफ्तार

फोटो3
फोटो 2
फोटो 1

बलरामपुर, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । बलरामपुर पुलिस पूरे जिले में शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए तथा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एक अभियान चला रही है। एसपी वैभव बेंकर ने जिले के सभी थाना एवं पुलिस चौकी प्रभारियों को सभी फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए है। पुलिस के द्वारा चलाए गए अभियान का फायदा भी देखने को मिला है।

पुलिस के द्वारा आज सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार 12 घंटे के भीतर कुल 55 वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें 34 गिरफ्तारी वारंट तथा 21 स्थाई वारंटी शामिल है, गिरफ्तार किए गए वारंटियों में कई वर्षों से फरार चल रहे थे। जिनके विरुद्ध गंभीर धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध है।

अभियान के तहत जिले के थाना-चौकी क्षेत्र अंतर्गत गुंडा, निगरानी, माफी बदमाशों के सकुनत पर जाकर उनकी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी लेकर उन्हें थाना तलब कर उनकी परेड निकाली गई और उन्हें अपराधिक कृत्यों से दूर रहने के लिए समझाया गया। वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों के निवास से संबंधित समस्त दस्तावेजों का सत्यापन भी किया गया। जिले के सभी सरहदी क्षेत्रों में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। एसपी वैभव बेंकर के द्वारा बेवजह घूमने वालों, नशेड़ियों एवं अन्य असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा है कि किसी भी अनैतिक गतिविधि में शामिल होने पर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बलरामपुर जिले की सरहद झारखंड, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के साथ साझा करती है। जिसमें जिले में असामाजिक तत्वों का प्रवेश करने की स्थित बनी रहती है। जिले में कानून व्यवस्था शांतिपूर्ण बनी रहे इसके लिए जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को एसपी के द्वारा निर्देश दिया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top