Chhattisgarh

बलरामपुर: दिन में प्रचंड गर्मी व रात में सर्दी-वायरल बुखार की चपेट में आ रहे लोग

सर्दी खांसी।

बलरामपुर, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । मौसम में हो रहे बदलाव के बीच लोगों को सेहत का ख्याल रखना जरूरी है। वर्तमान समय में दिन में प्रचंड गर्मी और रात में सर्दी हो रही है। बदलते मौसम का असर बच्चे और बूढ़े के ज्यादा ऊपर देखने को मिल रहा है। लोग तेजी से बीमार पड़ रहे है। ऐसे समय स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। जरा सी लापरवाही सेहत के लिए नुकसान साबित हो सकता है।

फाल्गुनी बयार के बीच दिन के मौसम में तेज गरमाहट बढ़ती जा रही है। बलरामपुर जिले में मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान बढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। वहीं रात का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है। दिन और रात के तापमान में करीब 18 डिग्री सेल्सियस के अंतर के कारण लोग सर्दी, जुकाम व बुखार के शिकार हो रहे है।

बलरामपुर ब्लॉक के बीएमओ डॉ. अनुज कुमार टोप्पो ने बताया कि, फिलहाल हम सभी को एक्सपोजर से बचना चाहिए। बेवजह घर से बाहर निकलने से परहेज करें। मौसमी बीमारी को लेकर सभी अस्पतालों में हमारी तैयारियों पूरी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top