Chhattisgarh

बलरामपुर सुशासन तिहार: पांच मई से समाधान शिविर का आयोजन

बलरामपुर, 4 मई (Udaipur Kiran) । राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन तिहार अंतर्गत तीसरा चरण 5 मई से शुरू हो रहा है, जिसमें जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में निर्धारित दिवस एवं स्थानों पर समाधान शिविर शुभ 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में समाधान शिविर के आयोजन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।

समाधान शिविर के पहले दिन 5 मई को विकासखंड राजपुर के माध्यमिक शाला खेल मैदान में आयोजित होने वाले शिविर में क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत भेण्डरी, पकराड़ी, तोनी, कोटडीह, कोदौरा, करमडीहा, सेमराकठरा के निवासी शामिल होंगे।

इसी तरह विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान बलंगी शिविर में ग्राम पंचायत कोगवार, करी, हरदीबहरा, झापर, पटेवा, तुंगवा, मझौली, बेबदी, बलंगी के ग्रामवासी शामिल होंगे।

समाधान शिविर में सभी विभाग के विकासखंड स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे, जो आवेदन के निराकरण सहित योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके साथ ही विभिन्न योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। जिला प्रशासन ने समाधान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शासन के सुशासन अभियान में सहभागी बनने की अपील की है।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top