
बलरामपुर, 4 मई (Udaipur Kiran) । बलरामपुर जिले के चांदो पुलिस ने शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर आज जेल दाखिल कर दिया है।
पुलिस के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पीड़िता ने 3 मई को चांदो थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उसने बताया कि, आरोपित कादिर अंसारी (29 वर्ष) चांदो थाना निवासी ने तीन वर्ष पहले उसने पीड़िता के साथ दोस्ती कर शादी का प्रलोभन व झांसा देकर लगातार दुष्कर्म किया। उसने आखिरी बार एक मई को पीड़िता के साथ घर रात्रि में मारपीट की और शारीरिक संबंध बनाया है और अब शादी करने से इनकार कर रहा है।
पीड़िता की शिकायत पर चांदो पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई। जांच के दौरान इसकी जांच पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद आरोपित की गिरफ्तार करने के लिए थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ रवाना हुए। आरोपित कादरी अंसारी को ग्राम इदरीकला से विधिवत गिरफ्तार कर आज रविवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
