
बलरामपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने आज मंगलवार को साप्ताहिक जनदर्शन में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में जिले के आमजन, बुजुर्ग और महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर कलेक्टर के समक्ष पहुंचे। कलेक्टर ने आवेदन लेकर मिलने पहुंचे प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
