Chhattisgarh

बलरामपुर : कलेक्टर और एसपी ने किया सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश

कुसमी दौरे पर कलेक्टर और एसपी।

बलरामपुर, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कलेक्टर राजेंद्र कटारा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल ने जिले के कुसमी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर गुणवत्ता कार्य करते हुए शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं एसपी ने शनिवार को कुसमी में बन रही सड़क का निरीक्षण किया। कंठी घाट में जिसकी लंबाई 15 किमी निर्माणाधीन सड़क, पीएमजनमन अन्तर्गत सबाग से पोखर जिसकी लंबाई 3 किमी तक बनाई जा रही निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखते हुए तय समय-सीमा पर पूर्ण करने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार गुणवत्ता में समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जनसामान्य की बुनियादी सुविधाओं से जुड़ा है, जिससे लोगों की यात्रा, परिवहन और आपसी संपर्क व्यवस्था सीधे प्रभावित होती है। उन्होंने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पूर्ण किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र ही सुविधा का लाभ मिल सके। कटारा ने कहा निर्माण कार्य में पारदर्शिता बनाए रखने कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की नियमित जांच और कार्यों को परखा जा रहा है।

उन्होंने आदिवासी बहुल क्षेत्रों में सड़क निर्माण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदायों को बेहतर सड़क सुविधा मिले, जिससे उनकी जीवनशैली में सकारात्मक परिवर्तन आए।इस दौरान उन्होंने कुसमी से सामरी 16 किमी की रोड निर्माण एवं कुसमी से करौंधा पुलिया निर्माण का निरीक्षण कर अधिकारियों को शीघ्र शुरू करने के निर्देश भी दिए।

(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय

Most Popular

To Top