

बलरामपुर, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । विशेष नमाज के बाद चहुंओर ईद की खुशियां बिखर उठीं। उसमें मीठी सेवइयों ने दिलों में मिठास घोल दी। लोगों ने एक-दूजे के गले मिल ईद मुबारकबाद किया। रामानुजगंज में सुबह से देर शाम तक अकीदतमंदों का एक-दूसरे के घरों में आवाजाही रही। मेहमानों का स्वागत लच्छे, सेवइयों, पुलाव, दही बाड़ा, छोले, रसगुल्ले और शीतल पेय से किया गया। हर तरफ जश्न का माहौल दिखा। शहर से गांव तक कौमी एकता की झलक दिखाई दी। युवाओं संग बच्चे और बुजुर्गों ने आपसी सौहार्द, भाइचारगी और समरस भाव का पैगाम बिखेरा। इससे पहले सुबह रामानुजगंज मस्जिद समेत विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में कहीं एक, तो कहीं दो जमात में अकीदतमंदों ने विशेष नमाज अता कर अल्लाताला से नेकी की राह पर चलने और समाज, राज्य व राष्ट्र में अमन, चैन और खुशहाली की दुआएं कीं।
आज पूरे बलरामपुर जिले में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक माह रोजा रखने के बाद अल्लाह तबारक व ताअलह ने इनाम के तौर पर अपने बंदों को रमजान का तोहफा दिया। सुबह सवेरे सभी बड़े-बुजुर्ग, युवा, बच्चे नहा धो नये कपड़े इतर, सूरमा, टोपी लगाकर कर मस्जिद की ओर निकल शुकराने की नमाज़ अदा की।
इस मौके पर मदरसा अल जमे अतुल गौसिया मस्जिद में भी साढ़े आठ बजे इमाम ने ईद की नमाज़ पढ़ाई। खुदबा के बाद सामूहिक दुआएं परवरदिगार से अपने देश की खुशहाली, तरक्की, आपसी भाईचारा, सौहार्द, प्रेम, एकता, सद्भाव, गंगा जमुनी तहजीब का गवाह यूं ही कायम रहे। उसके बाद सभी लोग आपस में सभी भेद भाव मिटा कर गले मिल मुसाफा कर ईद की मुबारकबाद बधाइयां व शुभकामनाएं देते रहे। सभी समाज से लोग शामिल हो कर ईद जैसे पावन पर्व के उत्साह बाला कर दिया। जहां मीठी सेवइयां, लच्छे, खोवा, शिरनी जैसे व्यंजनो का लुत्फ उठाया और अतिथियों को खुशबू लगा कर स्वागत किया गया।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
