
बलरामपुर, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक शनिवार की देर रात काे रामानुजगंज स्थित प्राचीन शिव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में परशुराम जन्मोत्सव 29 अप्रैल को मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में चर्चा हुई कि दोपहर तीन बजे के बाद ध्वज पूजन एवं आरती के बाद विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी।
शोभा यात्रा की शुरुआत प्राचीन शिव मंदिर से होगी। इसके बाद बस स्टैंड, थाना रोड होते हुए लरंगसाय चौक, चांदनी चौक, रेस्ट हाउस होते हुए अंततः प्राचीन शिव मंदिर में यात्रा की समाप्ति होगी। शोभा यात्रा के बाद मंदिर में भंडारा महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनसंपर्क अभियान चलाकर परशुराम जन्मोत्सव के लिए आर्थिक सहयोग लिया जाएगा एवं निर्माणाधीन परशुराम मंदिर में सहयोग हेतु अपील भी किया जाएगा।
बैठक में जीएन तिवारी, रमेश तिवारी, मनोज दुबे, दामोदर मिश्रा, द्वारिका पांडेय, आनंद चौबे, दिनेश तिवारी, सुनील कुमार तिवारी, विनायक कुमार मिश्रा, गोरख पांडेय, उज्जवल तिवारी, अनूप पांडेय, वेद प्रकाश तिवारी, विष्णु पांडेय, विकास दुबे, मनोज तिवारी एवं अन्य विप्र समाज के लोग उपस्थित रहें।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
