
बलरामपुर, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बलरामपुर पुलिस के द्वारा गोवंश की तस्करी में रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दौरान पुलिस को सफलता भी मिल रही है। मंगलवार को फरार मवेशी तस्कर को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बीते 5 मार्च को विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बगरा में मवेशी तस्करों के द्वारा मवेशियों को बूचड़खाने ले जा रहे थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित विनोद रवि (42 वर्ष) ग्राम बगरा निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अंधेरे का फायदा उठाकर एक अन्य आरोपित जहूर अंसारी (50 वर्ष) ग्राम भीतरी घटना के बाद फरार चल रहा था।
जहूर अंसारी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टेक्निकल सहायता से आरोपित जहूर अंसारी को आज मंगलवार को झारखंड के गढ़वा जिले के रंका से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / विष्णु पाण्डेय
