Chhattisgarh

बलौदाबाजार : लगातार बारिश के बीच गंगरेल बांध से महानदी में छोड़ा गया पानी

gangrel-dam

– नदी नालों व जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें आमजन : कलेक्टर

– नगर सैनिक, एसडीआरएफ व स्वास्थ्य की टीम पूरी तैयारी के साथ मुस्‍तैद

– अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश

बलौदाबाजार, 3 अगस्‍त (Udaipur Kiran) । लगातार बारिश के बीच महानदी में गंगरेल बांध से पानी छोड़ने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी ने आज शन‍िवार को सभी राजस्व सहित अन्य संबधित अधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने खासकर महानदी तटीय गावों में विशेष सतर्कता के साथ गांव गांव में मुनादी करने के निर्देश दिए है। नगर सैनिक,एसडीआरएएफ एवं स्वास्थ्य की टीम को भी पूरी तैयारी के साथ रहने के निर्देश दिए है।

उल्‍लेखनीय है क‍ि, महानदी में गंगरेल बांध से पानी छोड़ने की स्थिति‍ में जलस्तर में काफी वृद्धि होती है जिससे तटीय इलाके के निचले गावों की प्रभावित होने की संभावना बनी होती है। जिले के पलारी एवं कसडोल विकासखंड के अधिकांश गांव नदी तट से संबधित है।

कलेक्टर सोनी ने कहा कि जिले में लगातार हो रही बारिश से नदी नालों एवं नीचले इलाकों में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है। ऐसे कठिन समय में जिले के आमजनों से अपील की जाती है कि, वे नदी नालों व जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें। सड़क और पुल के उपर से पानी बहने की स्थिति में उस जगह को पार करने का जोखिम बिल्कुल भी ना उठाएं।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top