Chhattisgarh

बलौदाबाजार : सही पोषण क़ा सन्देश घर- घर पहुंचाने अधिकारियों ने ली शपथ

सही पोषण क़ा सन्देश घर घर तक पहुंचाने के ल‍िए कलेक्‍टर ने शपथ दिलाई

बलौदाबाजार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर दीपक सोनी ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों को पोषण अभियान अंतर्गत सुपोषित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए सही पोषण क़ा सन्देश घर घर तक पहुंचाने क़ा शपथ दिलाई।

अधिकारियों ने संकल्प लिया कि, समाज में मेरे आस- पास कोई भी कुपोषित न रहे ये मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मै इस जिम्मेदारी क़ा निष्ठापूर्वक वहन करुंगा। मै समाज में बच्चों के पहले सुनहरे एक हजार दिन, एनीमिया की रोकथाम, पोषण विविधता, स्वच्छता और साफ सफाई के प्रति व्यापक जनजागृति हेतु यथासंभव प्रयास करूंगा।मुझे स्वीकार है कि सही पोषण हम सब की जिम्मेदारी है और इस दिशा में मेरे द्वारा बढ़ाया गया हर एक कदम पूरे समाज में पोषण की नई लहर लेकर आएगा। इस अवसर पर डीएफओ मयंक अग्रवाल, सीईओ दिव्या अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top