Chhattisgarh

बलौदाबाजार : न्यायिक जांच आयोग के अध्यक्ष सी.बी.बाजपेयी पहुंचे बलौदाबाजार

Bajpayi

बलौदाबाजार,18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के ग्राम महकोनी स्थित अमर गुफा में जैतखाम तोड़े जाने की जांच औपचारिक तौर पर आज से शुरू हो गई।

घटना की जांच करने न्यायिक आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त न्यायाधीश सी बी बाजपेयी बलौदाबाजार पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले कलेक्टर दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल से घटना के संबध में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद संयुक्त जिला कार्यालय परिसर पहुंचे व अपर कलेक्टर कार्यालय में दस्तावेज देखकर तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

श्री बाजपेयी ने कहा कि अभी तो हम यहां व्यवस्था देखने आए हैं। बलौदाबाजार में ही जांच आयोग बैठेगी। सभी पक्षों से शपथ पत्र में जानकारी लेंगे। इसके बाद प्रति परीक्षण और बयान की कार्रवाई आगे होगी ।इसके साथ न्यायालय परिसर का भी चिन्हाकन किया जाएगा। इसके बाद श्री बाजपेयी ने महकोनी स्थित अमर गुफा में स्थित घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही बलौदाबाजार पीठ की सुनवाई होगी इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में कक्ष आबंटित कर दिया गया है।

जिसमें कक्ष क्रमांक एक न्यायमूर्ति सी.बी. बाजपेयी, सेवानृित्त न्यायाधीश, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय,बिलासपुर,कक्ष क्रमांक दो न्यायालयीन उपयोग हेतु एवं कक्ष क्रमांक तीन न्यायिक जांच आयोग के स्टॉफ हेतु आबंटित किया गया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top