Chhattisgarh

बलौदाबाजार : जिलास्तरीय कब्बड्डी, बैडमिंटन व वालीबॉल प्रतियोगिता 14 व 15 जनवरी को

collecter

बलौदाबाजार, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन बलौदाबाजार भाटापारा एवं स्पोर्ट्स एसोशिएशन बलौदाबाजार के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 14 एवं 15 जनवरी को जिला स्तरीय कब्बड्डी, बैडमिंटन एवं वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसकी प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गई है।

इस सिलसिले में कलेक्टर दीपक सोनी ने संबंधित अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिए है।

जिला कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार सभी विकासखण्डों में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1 से 7 जनवरी, 2025 के मध्य कराया जाएगा। साथ ही चयनित टीम उक्त प्रतियोगिता में प्रवेश लेंगे। प्रवेश की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2025 होगी। पुरस्कार वितरण 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मुख्य मंच समारोह में वितरण किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top