Chhattisgarh

बलौदाबाजार : अरहर दाल व मिर्ची पाउडर में मिलावट, दो दुकानदारों को 40 हजार रुपये का जुर्माना

Bbazar

बलौदाबाजार, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । अमानक अरहर दाल एवं मिर्ची पाउडर पर जिले के दो दुकानदारों को कुल 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

खाद्य एवं औषधि प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार, पलारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम जुनवानी स्थित राजेश दाल भंडार में टीम द्वारा 19 जुलाई 2022 को निरीक्षण के दाैरान दाल के सैंपल लिया गया था। उक्त सैंपल को जांच हेतु रायपुर स्थित राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया था। जिसमे सैंपल अमानक पाया गया। जिस पर दुकान के प्रोपाइटर वेदराम बंजारे पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

इसी तरह बलौदाबाजार नगर में स्थित कमलेश किराना स्टोर में टीम द्वारा 19 जुलाई 2022 को ही लूज मिर्ची पाउडर का सैंपल लिया गया था। उक्त सैंपल को जांच हेतु रायपुर स्थित राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया था। जिसमे सैंपल अमानक पाया गया। जिस पर दुकान के प्रोपाइटर सागर साहू पर 15 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया है। उक्त दोनो कार्रवाई खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत की गई है।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top