बलिया, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।
जिले के नए पुलिस अधीक्षक डा. ओमवीर सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। सोमवार रात में चार्ज लेने के बाद मंगलवार को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की, जिसमें उन्हाेंने शराब तस्करी बंद कराने पर जोर दिया है।
वर्ष 1992 में पीपीएस में सेलेक्शन के बाद ओमवीर सिंह को 2014 में आईपीएस कैडर मिला। आईपीएस बनने के बाद पड़ोसी जिले गाजीपुर के एसपी रहे हैं। बलिया आने से पहले लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी पश्चिमी थे।
नवागत एसपी डा. ओमवीर सिंह ने पत्रकारों से अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जिले की सीमा के अंदर खासकर बिहार बार्डर पर शराब तस्करी नहीं होने दी जाएगी।
उन्हाेंने कहा कि पशु तस्करी पर भी लगाम लगाया जाएगा। आमजन के लिए पुलिस को सहयोगी बनाया जाएगा। अपराध पर पूरी तरह से ब्रेक लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि ओमवीर सिंह से पहले विक्रांत वीर जिले के पुलिस कप्तान के तौर पर करीब छह माह कार्य किया। प्रेसवार्ता में एएसपी कृपाशंकर व अनिल झा भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी