चंडीगढ़, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री व बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने बुधवार को विधानसभा में सेक्टर-59 से 63 के रास्ते नेशनल हाईवे-44 को नेशनल हाईवे-148एनए से जोड़ने तथा सेक्टर-64 व 65 की डिवाइडिंग रोड के लिए रेलवे ट्रैक के ऊपर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाने की मांग उठाई। मूलचंद के सवाल के जवाब में लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि आरओबी का कोई प्रस्ताव नहीं है।
जब मूलचंद शर्मा ने आरओबी निर्माण को जरूरी बताते हुए तथ्य सदन में रखे तो कैबिनेट मंत्री ने इसके लिए सर्वे करवाने तथा जरूरी होने पर आरओबी बनवाने का ऐलान किया।
यमुनानगर जिला के जगाधरी में 19.50 एमएलडी क्षमता के औद्योगिक सीवेरज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना होगी। कांग्रेस विधायक अकरम खान के सवाल पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि अगले माह यानी अप्रैल से प्लांट पर काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश रहेगी कि नियमित समय में इसे पूरा करवाया जाए।
बवानीखेड़ा विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि की मांग पर निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत बवानीखेड़ा में पार्क के साथ स्टेडियम भी बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि करीब पंद्रह एकड़ की भूमि पर अभी तक केवल पार्क बनाने का प्लान था लेकिन अब विभाग ने यहां स्टेडियम भी बनाने का निर्णय लिया है। साथ ही, विपुल गोयल ने कहा कि इस जमीन के ऊपर से गुजर रही हाई-टेंशन बिजली लाइन को भी हटवाया जाएगा।
कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने नील गाय व दूसरे जानकारों की वजह से कालका, मोरनी व उनके हलके के एरिया में किसानों की फसलों को खराब करने का मुद्दा उठाया। कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि इसके लिए बागवानी विभाग की सोलर फैंसिंग की योजना है। फैंसिंग पर विभाग की ओर से किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने कहा कि कालका सहित दूसरे हलके के लोग भी बागवानी फसलों केा पशुओं से बचाने के लिए फैंसिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।
हांसी विधायक विनोद भ्याना ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उनके हलके के चार स्कूलों में कमरों के निर्माण के लिए लगभग आठ माह पहले बजट पास हो गया था लेकिन इस पर अभी तक काम नहीं किया। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा ने जल्द ही काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया। भ्याना ने कहा कि छह स्कूलों के कमरों को कंडम घोषित किया था। चार स्कूल प्राइवेट व किराये की बिल्डिंग में चल रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
