जम्मू 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । जम्मू के पूर्व डिप्टी मेयर एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने गंग्याल में जलापूर्ति की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पीने के पानी की पाइप लाइन डालने का काम शुरू करवाया। इस विकास कार्यों के निर्माण पर करीब सात लाख रुपए खर्च होंगे जबकि ये निर्माण कार्य जल शक्ति विभाग की देखरेख में किया जाएगा। इस मौके पर बलोरिया ने कहा कि इस क्षेत्र की दो गलियों के निवासियों को पीने के पानी की सबसे प्रमुख समस्या बनी रही। अब पानी की पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो गया है इस पाइप लाइन के बिछाने के बाद क्षेत्र के हर घर में पानी पहुंच जाएगा और लोगों को पीने के पानी के लिए कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जहां.जहां पीने के पानी की सप्लाई लाइन प्रभावित है वहां भी जल्द काम शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आर एस पूरा.जम्मू साउथ विधानसभा के विधायक डॉ नरिंदर सिंह लगातार लोगों की समस्याओं का हल कर रहे है और उनके दिशा निर्देश का पालन करते हुए ये विकास कार्य शुरू करवाया जा रहे है। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश देते हुए कहा कि पीने के पानी की पाइप लाइन बिछाने के बाद गली में लगी टाइल को रिपेयर करें ताकि लोगों को कोई समस्या न बने। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल की पाइपों में लीकेज वाले स्थानों की पहचान करें ताकि स्वच्छ जल की बर्बादी को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि लोगों को सड़कए बिजली और पोर्टेबल पानी जैसी बुनियादी जरूरतों को प्रदान करना सरकार का कर्तव्य है और भाजपा के सभी कार्यकर्ता आम जनता की बुनियादी मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने युवाओं को बढ़ते नशे से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि खेलों में युवाओं को अपना रुझान अधिक दिखाना चाहिए इससे वह नशे की गंदी आदत से दूर रहेंगे और अपने साथियों को भी दूर रख सकेंगे। स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की लंबे समय से पीने के पानी की समस्या की लंबित मांग को पूरा करने के लिए बलोरिया का आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी