Chhattisgarh

संतुलित आहार और सही पोषण हमारे जीवन की नींव : रामू रोहरा

जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए महापौर रामू रोहरा और विभाग के अधिकारी।

धमतरी, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास विभाग जिला धमतरी द्वारा पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत सोमवार को नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से जिलेभर में संतुलित आहार और सही पोषण के महत्व को लेकर आम लोगों को जागरूक किया जाएगा।

महापौर रामू रोहरा ने कहा कि संतुलित आहार और सही पोषण हमारे जीवन की नींव है। स्वस्थ समाज का निर्माण तभी संभव है जब हर व्यक्ति विशेषकर बच्चे, महिलाएं और गर्भवती माताएं पोषणयुक्त भोजन प्राप्त करें। इस जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों तक यह संदेश पहुंचेगा कि सही आहार से ही स्वस्थ जीवन संभव है। शहरवासियों से अपील की कि पोषण संबंधित जानकारी को अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। ताकि हम एक स्वस्थ और सशक्त धमतरी का निर्माण कर सकें।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top