Madhya Pradesh

बालाघाट: दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर  

बालाघाट, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । बालाघाट के वारासिवनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दो बाइकाें की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लाेग गंभीर रुप से घायल हाे गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद डायल 100 और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। तीनों मृतकों के शव को पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार घटना वारासिवनी थाना अंतर्गत, रट्टापायली के डोंगरटोला में शुक्रवार सुबह 10 बजे की है। जरहा मोहगांव में रहने वाले सुनील झाड़ेकर (40) पुत्र मदन झाड़ेकर की रिश्तेदारी में किसी का निधन हो गया था, उसकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए उसे ट्रेन से कहीं बाहर जाना था। सुनील को कोचेवाही रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए उसका दोस्त पवन उमरे (45) पुत्र तुलसीराम उमरे जा रहा था। ये दोनों बाइक पर सवार थे। इसी दौरान रट्टापायली के डोंगरटोला में कोचेवाही से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में सुनील और उसके दाेस्त पवन के अलावा दूसरी बाइक पर सवार अमृतटोला निवासी थानसिंह राणा (45) की मौके पर मौत हो गई। वहीं अमृतटोला बोटेझरी निवासी प्रदीप मर्सकोले (21) और पेंडीटोला रमरमा निवासी गिरीश कुमरे (25) की हालत गंभीर है। घटना के बाद मृतकों को वारासिवनी अस्पताल लाया गया। जहां उनका पाेस्टमार्टम किया गया। हादसे की जानकारी लगते ही विधायक विवेक पटेल माैके पर पहुंचे और मृतकों के परिवार से मुलाकात की और घटना पर दुख जाहिर करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। घटना के बाद जरामोहगांव सहित अमृतटोला में मौत से गांव में गम का माहौल है। थानसिंह अपने साथी अमृतटोला निवासी प्रदीप और गिरीश के साथ बाइक से ग्राम हथौड़ा स्थित माइंस में काम करने जा रहा था।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top