– होटल कर्मचारियों ने अधिकारी को धमकाया
बालाघाट, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । खाद्य विभाग की टीम ने शुक्रवार को बैहर में संचालित प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण। इस दौरान पाया गया कि बैहर के कदम स्वीट्स होटल में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल किये जाने वाले गैस सिलेंडरों के स्थान पर घरेलू गैस सिलेंडर (भारत गैस कंपनी) के सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियम) आदेश 2000 का उल्लंघन पाये जाने पर विभाग द्वारा घरेलू टंकियां ज़ब्त कर कार्यवाही की गई हैं।
उन्होंने बताया कि होटेल में कार्यरत कर्मचारियों व अन्य व्यक्तियों द्वारा अधिकारी को धमकाया गया। इस मामले में थाना प्रभारी बैहर को अवगत कराते हुए बताया गया कि यह प्रतिष्ठानों में अवैध रूप से इस्तेमाल किये जाने तथा पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियम) आदेश 2000 का सीधा उल्लंघन है। फलस्वरूप मामले की मोबाइल से वीडियो बनाकर तथा फ़ोटो लेकर पंचनामा बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही थी, कि इतने में ही होटल के कर्मचारियों के अलावा 3 से 4 अन्य व्यक्तियों के द्वारा अचानक से आकर 6 नग घरेलू सिलेंडरों को उपर्युक्त स्थान से बाहर ले जाकर कही छुपा दिया गया। साथ ही विभागीय लिखा पढ़ी कार्यों में बाधा उत्पन्न कर धमकाया भी गया है। जिसके संबंध में श्रीवास्तव ने बैहर थाना प्रभारी से घटना के संबंध में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित करने की अपील की है। ताकि भविष्य में इस तरह के कृत्यों की पुनरावृत्ति न हो सके।
(Udaipur Kiran) तोमर