बालाघाट, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । 11वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल दल द्वारा सोमवार को प्राकृतिक आपदा विषय पर बजरंग घाट पर पूर्व अभ्यास किया गया। व्यावहारिक और त्वरित रिस्पॉन्स के लिए जिला प्रशासन के सम्बधित विभागों ने सहभागिता भी की। दल द्वारा किसी भी संभावित दुर्घटना/आपदा से सुरक्षा, बचाव और रोकथाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से यह पूर्व अभ्यास आयोजित हुआ।
यह मॉक अभ्यास बाढ़ के दौरान पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित बचाने पर केंद्रित था। इस मॉक अभ्यास में एडीएम जीएस धुर्वे, डिप्टी कलेक्टर मायाराम कोल, डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक, एसडीएम गोपाल सोनी, पीडब्ल्यूडी एसडीओ अर्जुन सनोडिया, होमगार्ड कमांडेंट रजनी खटिग सहित सम्बधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य आपदा के समय सभी हितधारकों, जैसे जल पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ और चिकित्सा विभाग आदि के बीच आपसी तालमेल को मजबूत करना और आपातकालीन स्थिति में त्वरित और समन्वित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना था। यह उल्लेखनीय है कि उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन तथा एसए सिकन्दर (सहायक कमांडेंट) की अगवाई में अभ्यास किया गया, एनडीआरएफ की टीम भोपाल में कार्यरत है और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत राहत और बचाव कार्य सुनिश्चित करती है।
अभ्यास के दौरान प्रारम्भ में एनडीआरएफ को आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए सूचित किया गया। एनडीआरएफ टीम ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर प्रारंभिक आकलन किया और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया। एनडीआरएफ टीम ने विभिन्न बचाव तकनीकों का उपयोग करते हुए पीड़ितों को सुरक्षित निकाला। मेडिकल एजेंसियों ने प्राथमिक उपचार प्रदान किया, जिसके बाद पीड़ितों को बेहतर चिकित्सा सेवाओं के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
(Udaipur Kiran) तोमर