HEADLINES

एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच में शामिल नहीं हुए बाजवा, एक दिन का मांगा समय

– अब बाजवा मंगलवार को मोहाली पुलिस के समक्ष पेश होंगे

चंडीगढ़, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मोहाली के स्टेट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज होने के बावजूद पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा सोमवार को जांच में शामिल नहीं हुए। उन्होंने पुलिस से एक दिन का समय मांगा है। अब बाजवा मंगलवार को मोहाली पुलिस के समक्ष पेश होंगे।

विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के बाद मुश्किलों में घिर गए हैं। बाजवा ने दावा किया था कि पंजाब में 50 बम आए हैं, जिसमें से 18 धमाके हो चुके हैं और 32 अभी बाकी हैं। इसके बाद रविवार को देर रात बाजवा के विरूद्ध मोहाली के स्टेट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 197 (1) (डी) और 353 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें सोमवार दोपहर 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। बाजवा के वकीलों ने मोहाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही कहा कि वह आज पेश नहीं हो सकते। ऐसे में उन्हें एक दिन का समय दिया जाए। इस पर अधिकारियों ने मंगलवार को जांच के लिए पेश होने की मोहलत दे दी है।

दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी के विधायक और सांसद बाजवा के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने सरकार की इस कार्रवाई को गलत बताया है। कल सुबह दस बजे कांग्रेस ने चंडीगढ़ में प्रदर्शन करने का फैसला लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top