Haryana

हिसार: वैश्य समाज को केवल चंदा लेनेे के लिए प्रयोग करती हर राजनीतिक पार्टी : बजरंग गर्ग

अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग आरती करते हुए।

व्यापारी नेता का राजनीतिक दलों पर बड़ा आरोप, हर विभाग में काम के लिए देनी पड़ती रिश्वत

हिसार, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने राजनीतिक दलों पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां वैश्य समाज को केवल चंदा लेने के लिए इस्तेमाल करती है और इसके बावजूद उसकी हर जगह अनदेखी हो रही है।

बजरंग गर्ग बुधवार को अग्रोहा धाम में पूर्णिमा के पावन पर्व पर आयोजित भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग, भंडारे व ट्रस्ट के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि हर जगह वैश्य समाज के व्यक्तियों की अनदेखी हो रही है। सभी राजनीतिक पार्टी वैश्य समाज को सिर्फ चंदा लेने के लिए इस्तेमाल करती है और समाज के व्यक्ति व व्यापारियों का बिना पैसे दिए बिना कोई काम नहीं होता। व्यापारी व वैश्य समाज को कोई भी काम करवाने के लिए हर सरकारी महकमों में खुले रूप से रिश्वत देनी पड़ती है। ऐसे में हम सबको एकजुट होकर वैश्य समाज को पहले से ज्यादा मजबूत बनाना होगा और गरीब व जरूरतमंद वैश्य समाज के व्यक्तियों को ऊंचा उठाना होगा। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए जल्द ही सहायता कोष का गठन किया जाएगा ताकि समाज का व्यक्ति एकजुट होकर समाज महाराजा अग्रसेन जी के आदेशों पर चलकर जनता की सेवा में अपनी हम भूमिका निभा सके।

बैठक में अग्रोहा धाम में चल रहे निर्माण कार्य व वैश्य समाज के संगठन का विस्तार करने पर विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा-पाठ कर छप्पन भोग लगाने के बाद कहा कि देश व प्रदेश में वैश्य समाज को आगे लाने के लिए संगठन को ओर ज्यादा मजबूत बनाया जाएगा। इसके तहत वैश्य समाज की इकाईयों का राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर एक महीने में ही विस्तार किया जाएगा।

कार्यक्रम में बृजरतन शास्त्री गोवर्धन वाले व भजन सम्राट मोहन तनेजा एंड पार्टी ने विशेष रूप से भाग लिया। इस अवसर पर राजकुमार गर्ग पंजाब, कृष्ण गोयल दिल्ली, अमित चंचल राजस्थान विधायक, सुरेश अग्रवाल यूपी, मोहनलाल बंसल चंडीगढ़, अनंत अग्रवाल, पवन गर्ग, एनके गोयल, सत्यपाल अग्रवाल, बजरंग असरावां, पवन गोयल, निरंजन गोयल, आशीष सिंगल, सुरेश सिंगला आदि प्रतिनिधियों ने भारी संख्या में भाग लिया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top