RAJASTHAN

सनातन की रक्षा का कवच बजरंग दल, हर मोर्चे पर तैनात: पाराशर

jodhpur

जोधपुर, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पालासनी प्रखंड द्वारा ग्राम केंद्र के चिडिय़ानाथ मठ परिसर में त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में करीब पांच सौ से अधिक बजरंगियों ने त्रिशूल धारण कर राष्ट्र धर्म रक्षा का संकल्प लिया।

जिला मंत्री राजू पटेल ने बताया कि क्रांतिकारी संत रामविचार महाराज, डॉ. गिरवर नाथ महाराज, अन्नाराम महाराज, जीतू नाथ महाराज के सानिध्य में देश और धर्म की रक्षा का संकल्प लेकर त्रिशूल दीक्षा ग्रहण की गई। त्रिशूल दीक्षा समारोह को सन्तों एवं मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त प्रचार प्रमुख अमित पाराशर ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की वर्तमान स्थिति सनातन धर्म की रक्षा के लिए युवाओं को एकजुट होना बेहद जरूरी है। त्रिशूल दीक्षा युवाओं में शौर्य पराक्रम जगाते हुए राष्ट्र रक्षा का बोध कराती है। उन्होंने बजरंग दल स्थापना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राम जानकी यात्रा को सुरक्षा देने के एकत्र हुए युवा टोली देश भर में संगठित हुई और बजरंग दल की स्थापना हुई। तब से देश में कार सेवा, बूढ़ा अमरनाथ यात्रा, साइन बोर्ड भूमि, राम सेतु सहित धर्म विरोधी हर कार्यों के लिए अग्रणी मोर्चो पर खड़ा होकर सनातन धर्म की विजय पताका फहराने में मुख्य भूमिका निभाई। आज सेवा का पर्याय बजरंग दल राष्ट्रव्यापी रक्तदान शिविर बाढ़ त्रासदी सहित विकट स्थितियों में सेवा के लिए युवाओं की टोली आगे रहती है। महाकुम्भ में हजारों बजरंगी युवा हर तरह की सेवा कर रहे है। बजरंग दल ने देशभर में सुरक्षा के नाम पर लाखों बहन बेटियों को लव जिहाद के चुंगल से बचाया। संतों मठ मंदिर को बचाने के साथ गोवंश को कटने से बचाने वाला संगठन बना। प्रान्त बजरंग दल सह संयोजक विभाग संगठन मंत्री खरताराम चौधरी ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं को हिन्दू धर्म व संस्कृति की रक्षा हेतु सदैव समर्पित रहने व संगठन कार्य के विस्तार हेतु तत्पर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभाग संयोजक सचिन टांक, जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश संदीप, रमेश सीरवी, सरपंच लहरकी देवी, रामनिवास गहलोत, किशन टांक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों कि उपस्थिति रही।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top